19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में चलेगा सत्र
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र (मानसून अधिवेशन 2025) अब आधिकारिक रूप से गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
यह सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक चलेगा। विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने इसके आयोजन को लेकर आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
हालांकि आधिकारिक अधिसूचना अभी तक विधायी विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है, लेकिन विधानसभा परिसर की सफाई, तकनीकी जांच और सुरक्षा इंतजाम जैसे कार्य तेजी से शुरू कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय प्रशासन और पुलिस बल को सत्र के सफल संचालन हेतु सतर्क कर दिया गया है।
पिछला सत्र देहरादून में हुआ था
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा का पिछला सत्र 18 से 24 फरवरी 2025 के बीच राजधानी देहरादून में आयोजित हुआ था। गैरसैंण में मानसून सत्र कराने की मांग लंबे समय से उठती रही है, जिसे इस बार शासन ने स्वीकार कर लिया है।
