उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सायं करीब 6 बजे पांच स्कूली बच्चे ट्यूशन का बहाना बनाकर घर से निकले थे, लेकिन इनमें से दो बच्चों की लोडिया गाड़ गदेरे में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा गौचर-पनाई के पास बह रही गदेरे में हुआ।
बच्चों का एक दोस्त गदेरे के पानी में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए बाकी चारों दोस्त तुरंत कूद पड़े। हालांकि बहाव तेज था और पानी में गहरा भंवर बना हुआ था। इनमें से दो बच्चे पानी से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके और भंवर में फंसकर डूब गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ समय बाद दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
इस दुखद घटना में जिन दो स्कूली बच्चों की जान गई, उनमें से एक है –
- गौरव गुसाईं, उम्र 17 वर्ष, निवासी डुंगरी गांव, नारायणबगड़ क्षेत्र,
- दिव्यांशु बिष्ट, उम्र 16 वर्ष, निवासी श्रीकोट, गौचर।
घटना की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, गौचर और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। दोनों परिवारों के लिए यह घटना एक ऐसा अकाल वज्रपात है, जिसकी भरपाई असंभव है।
