रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विवि की प्रो. किरन डंगवाल काठमांडू में हुई सम्मानित

सामाजिक, साहित्यिक और पर्यावरणाय रूप में कर रही योगदान

17 जुलाई 2025 को समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में एक सम्मान स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विगत जून माह में नेपाल के काठमांडू में हिंदी की एकमात्र साहित्य पत्रिका ‘द पब्लिक’ के 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हे न ब गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग की प्रो. किरन डंगवाल को उनके समाज, साहित्य और पर्यावरण के उनके अकादमिक योगदान के लिए दिया गया।

ये सम्मान काठमांडू नेपाल में नेपाल की लोकसभा की डिप्टी स्पीकर इंद्रा राणा एवं नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिसर विभागाध्यक्ष प्रो. जे. पी. भट्ट ने कहा कि यह सम्मान हमारे विभाग के साथ साथ हमारे विश्विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह प्रो. डंगवाल के लंबे अकादमिक सेवाओं के दौरान उनके द्वारा समाज, साहित्य, पर्यावरण में उनके उल्लेखनीय योगदान का नतीजा है।

डॉ.अरविंद दरमोड़ा ने कहा यह विश्वविद्यालय के साथ साथ समाज के लिए भी गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण में चिपको आंदोलन के अकादमिक दृष्टिकोण में ग्रामीण समाज की महिलाओं का सामाजिक दृष्टिकोण उनके अकादमिक सेवाओं का आधार रहा है।

एसोशिएट प्रो. किरण बाला नौटियाल, डॉ. नितिन बिष्ट, डॉ. नरेंद्र, डॉ. ऋतु , डॉ. हनुमंत, डॉ. दिनेश और डॉ. धारणा शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रो. किरन डंगवाल सहित विभाग के सभी शिक्षकों एवं शोध छात्रों द्वारा प्रो. जे. पी. भट्ट को परिसर विभागाध्यक्ष बनने पर स्वागत ए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विवि प्रतिनिधि आशीष पंत, पूर्व छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर विभाग के शोधार्थी राजेंद्र बिष्ट, अंकित उछोली, अतुल सती, नंदिनी सती, रुकसार, प्रीति, सुबोध रावत, सुरेश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी आस्था ने किया।

https://regionalreporter.in/rotary-club-srinagar-successful-organization-of-dental-examination-camp/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=X7vgjvBKJji3yvjP
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: