रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अल्मोड़ा में बैडमिंटन का महामुकाबला संपन्न

  • 24वीं उत्तराखंड जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 300 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
  • ध्रुव रावत, अंश नेगी, अनुष्का जुयाल समेत कई खिलाड़ियों ने खिताब अपने नाम किए।
  • मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया।

अल्मोड़ा में उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित 24वीं उत्तराखंड जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 300 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।

Test ad
TEST ad

विभिन्न वर्गों में विजेताओं का शानदार प्रदर्शन

  • पुरुष सीनियर डबल्स: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत और देहरादून के शशांक क्षेत्री ने खिताब जीता।
  • पुरुष सिंगल: देहरादून के अंश नेगी विजेता रहे।
  • पुरुष डबल्स: पिथौरागढ़ के निश्चल चंद और देहरादून के सूर्यांश रावत ने जीत हासिल की।
  • महिला सीनियर सिंगल: देहरादून की अनुष्का जुयाल ने अक्षिता मंडल को हराया।
  • महिला डबल्स: पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा और देहरादून की आन्या बिष्ट विजेता रहीं।
  • बालिका डबल्स: एंजेल पुनेरा और आन्या बिष्ट ने जीत दर्ज की।
  • बालिका सिंगल: अनुष्का जुयाल चोटिल होने के कारण अक्षिता मंडल विजेता बनीं।
  • सीनियर मिक्स डबल्स: ध्रुव रावत और एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह

प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के चीफ पैट्रन और पूर्व डीजीपी अशोक कुमार तथा अध्यक्षता डीएम आलोक कुमार पांडेय ने की। विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संघ के सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय कोच डीके सेन, डीएसओ महेशी आर्या सहित कई पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/big-accident-in-kotdwar/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=Jr8hOuH288zYz5Ou
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: