रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से आयोजित स्व. मंगला देवी सुंदरियाल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को शुरू हुआ।
प्रतियोगिता में श्रीनगर नगर निगम के सिंगल ओपन वर्ग एवम् डब्लस के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम आगामी 24 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
हेमवती नंदन बहुगुणा विवि के खेल निदेशक प्रो. जे.पी. मेहता ने आयोजन का शुभारंभ करते हुए प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने की बात खिलाड़ियों से कही।
प्रतियोगिता में अंडर 10, अंडर 14 तथा अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग के लिए करीब 180 खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।
इसके अलावा बालक सिंगल ओपन वर्ग के 35 तथा डब्लस के लगभग 70 प्रतिभागी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। नगर पालिका पौड़ी के भी कई विद्यालय प्रतिभाग करेंगे।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, ब्रिजेश भट्ट, मोहम्मद आसिफ, रोटरी क्लब सचिव संजय रावत, कोषाध्यक्ष मनीष कोठियाल, संयोजक प्रशांत नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply