गले और शरीर पर चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज, मौके पर मिला शराब का क्वार्टर और गिलास।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कैंट साइड पार्किंग एरिया में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लग्जरी कार में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध हालत में मिला।
मृतक की पहचान उत्तराखंड पिथौरागढ़ निवासी निर्मल उपाध्याय (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, निर्मल तीन दिन पहले साकेतनगर स्थित अपने ससुराल आए थे और बुधवार सुबह कानपुर शताब्दी से दिल्ली जाने वाले थे। उन्हें ससुराल के किराएदार संजय चौहान ने स्टेशन छोड़ा था।
कार पार्किंग में खड़ी करने के बाद निर्मल ने चाबी लेकर संजय को घर भेज दिया। सुबह आठ बजे स्टैंड संचालकों ने उन्हें कार की सीट पर अचेत देखा और कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव के पास से शराब का क्वार्टर, नमकीन और गिलास भी बरामद हुआ। गले पर खरोंच और अन्य चोटों के निशान पाए गए हैं। जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए।
मृतक की पत्नी ने बताया कि इंस्पेक्टर शराब के लती थे और इसी को लेकर दंपति में विवाद भी हुआ था। विभागीय दबाव के चलते उन्हें छुट्टी दी गई थी। जीआरपी का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
अनसुलझे सवाल
अगर इंस्पेक्टर को सुबह 6 बजे शताब्दी ट्रेन पकड़नी थी, तो 7 बजे तक पार्किंग में क्यों बैठे रहे?
चालक के साथ आए थे तो फिर कार पार्किंग में छोड़कर चालक क्यों चला गया?
शव मिलने की सूचना ससुराल को शाम पांच बजे दी गई, लेकिन पत्नी थाने देर से क्यों पहुंचीं?
निर्मल उपाध्याय की शादी नवंबर 2023 में हुई थी। मामला संदिग्ध मानकर जीआरपी हर पहलू से जांच कर रही है।
Leave a Reply