गंगा असनोड़ा
शिक्षक दिवस पर राजस्थान में सम्मानित होंगे गढ़वाल विवि के डॉ.आलोक
भौतिकी विभाग में हैं सहायक प्रोफेसर
शिक्षक दिवस के अवसर पर हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ० आलोक सागर गौतम को केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान का “टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान किया जायेगा।
शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से घोषित “टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड” में इस वर्ष हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.आलोक गौतम शामिल हैं।
वे गढ़वाल विवि में हिमालयी वातावरणीय एवं अंतरिक्ष भौतिकी शोध प्रयोगशाला के मुख्य अन्वेषक के रूप में भी कार्यरत हैं।
यह सम्मान उन्हें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय विवि किशनगढ़ में प्रदान किया जाएगा।
सम्मान के लिए ऐसे होता है चयन
केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान ने इस पुरस्कार की स्थापना उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए की है, जिन्होंने भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) में अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार प्रदर्शित किया है।
इस विशिष्टता के चयन हेतु एक स्वतंत्र समिति द्वारा स्पष्ट मानदंडों पर आधारित बहु-स्तरीय और पारदर्शी मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें अध्यापन की गुणवत्ता, शैक्षणिक सहभागिता, शोध एवं सामाजिक प्रभाव को प्रमुखता दी जाती है।
इसके साथ ही अपने संस्थान और समाज के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है।
ये हैं डॉ .आलोक सागर की उपलब्धियां

डॉ० आलोक सागर गौतम वायुमंडलीय एवं पर्यावरणीय भौतिकी के क्षेत्र में अग्रणी शोधकर्ता हैं।
उनके शोध आकाशीय बिजली एवं मौसम, जलवायु परिवर्तन, वायु की गुणवत्ता, वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभाव, बादल निर्माण, जलवायु अध्ययन एवं उत्तराखण्ड में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आधारित मौसम पर केन्द्रित है।
डॉं0 गौतम द्वारा अब तक अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल्स में 160 से अधिक शोध पत्र, 32 पुस्तक अध्याय एवं 17 पेटेंट प्रकाशित किये जा चुके हैं।
इससे पूर्व डॉ.गौतम भारत की 28वीं दक्षिणी ध्रुव अंटार्कटिका अभियान में भाग ले चुके हैं।
उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सैद्धांतिक भौतिकी केन्द्र, इटली (आई०सी०टी०पी०) की जूनियर एसोसिएटशिप, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) का यंग साइंटिस्ट अवार्ड, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ का शोध उत्कृष्टता पुरस्कार, विश्वविद्यालय शोध उत्कृष्टता पुरस्कार, तथा थाईलैण्ड के सुआन सुनन्दा राजभाट विश्वविद्यालय द्वारा श्रेष्ठतम संकाय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
गढ़वाल विवि के शिक्षकों ने जताई खुशी
डॉ० गौतम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह, कुलसचिव प्रो० आर० के० ढ़ोढ़ी ने खुशी जताई है।
इसके साथ ही प्रो० एम० एस० पंवार (डीन, भर्ती एवं पदोन्नति), प्रो० एम० एम० सेमवाल (समन्वयक, डॉ० आंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र), प्रो० ओम प्रकाश गुसाईं (डीन, छात्र कल्याण), प्रो० वाई० पी० रैवानी (निदेशक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ), प्रो० पी० डी० सेमल्टी (डीन, विज्ञान संकाय), प्रो० आर० सी० रमोला (विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग), प्रो० टी० सी० उपाध्याय (संकाय सदस्य, भौतिकी विभाग), प्रो० हेमवती नन्दन (विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, बिरला परिसर), प्रो० आर० एस० नेगी (निदेशक, चौरास परिसर), प्रो० ए० ए० बौराई (निदेशक, स्वामी राम तीर्थ परिसर), प्रो० उमेश चंद्र गैरोला (निदेशक, पौड़ी परिसर) समेत विश्वविद्यालय परिवार के संकाय सदस्यों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र छात्राओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
















Leave a Reply