रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देवभूमि के खिलाड़ियों का क्रिकेट महाकुंभ: नोएडा में होगा 6वां नॉकआउट टी-20 टूर्नामेंट

आगामी रविवार, 26 अक्टूबर को होगा उद्घाटन समारोह

देवभूमि उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों को खेल की मुख्यधारा में लाने के लिए देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) इस वर्ष फिर एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है।

फाउंडेशन का छठा नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 आगामी रविवार, 26 अक्टूबर को नेशनल स्टेडियम, सेक्टर-21 नोएडा (उत्तर प्रदेश) में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा।

64 टीमों का संग्राम

इस बार टूर्नामेंट में देवभूमि उत्तराखंड की कुल 64 टीमें भाग लेंगी, जिनमें करीब 960 खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ी फाउंडेशन द्वारा तय ड्रेस कोड के साथ मैदान में उतरेंगे।

आयोजकों के मुताबिक यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जहां उत्तराखंड की प्रतिभा दिल्ली-एनसीआर की धरती पर चमकेगी।

उद्घाटन समारोह में खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी। उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और आधुनिक मंचीय कार्यक्रमों का संगम देखने को मिलेगा।

आयोजक मंडल का कहना है कि यह सिर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक “महाकौथिग” है, जहां खेल और संस्कृति दोनों का उत्सव मनाया जाएगा।

फाउंडेशन का उद्देश्य

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन, जिसकी स्थापना 2018 में हुई थी, लगातार उत्तराखंड के युवाओं को खेल, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में अवसर दिलाने की दिशा में काम कर रहा है।

संस्था का मानना है कि ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिसे मंच देने की ज़रूरत है।

राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल सिंह रौथाण ने समाज के सम्मानित व्यवसायियों, समाजसेवियों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे विज्ञापनों और सहयोग के माध्यम से इस आयोजन में हाथ बढ़ाएँ।

उनका कहना है कि, “यह टूर्नामेंट देवभूमि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का मंच है। अगर समाज का सहयोग मिले तो ये प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।”

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स तक पहुँचने का मार्ग भी मिलता है।

दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की 64 टीमों का उतरना अपने आप में राज्य के लिए गौरव की बात है।

https://regionalreporter.in/4-year-old-innocent-child-died-in-leopard-attack-in-kotdwar/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=TD3sAFZc_sbKlJ7L
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: