रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

UKSSSC एग्जाम से पहले नकल माफिया हाकम सिंह गिरफ्तार

अभ्यर्थियों से मांगे थे 15 लाख रुपये

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा से पहले पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नकल माफिया व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को गिरफ्तार किया है।

उसके साथ पंकज गौड़ नामक एक और आरोपी पकड़ा गया है। दोनों पर अभ्यर्थियों से पास कराने का प्रलोभन देकर 12 से 15 लाख रुपये तक मांगने का आरोप है।

शनिवार को एसटीएफ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय सिंह और एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि हाकम सिंह और उसके साथी अभ्यर्थियों से डील कर रहे थे।

सर्विलांस जांच में पंकज गौड़ की कॉल डिटेल मिली, जिसमें वह परीक्षार्थियों को प्रलोभन देता पाया गया। पुलिस ने दोनों को पटेलनगर से गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि हाकम सिंह वर्ष 2021 में हुई UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक कांड का भी मुख्य आरोपी रहा है। उस वक्त उसे हिमाचल भागते समय पकड़ा गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन अब दोबारा अभ्यर्थियों को ठगने की कोशिश में हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभ्यर्थियों से पैसे एडवांस में लेने की फिराक में थे। यदि चयन स्वतः हो जाता तो रकम रख लेते और असफल होने पर अगली परीक्षा में पास कराने के नाम पर फिर से पैसा मांगने का प्लान था।

हाकम सिंह के मोबाइल की जांच भी शुरू कर दी गई है, जिससे उसके नेटवर्क और अन्य लोगों की संलिप्तता का खुलासा होने की संभावना है।

https://regionalreporter.in/srinagar-abhishek-uniyal-arrested/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ZSo2XnIsSkxx_jqM
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: