रामलीला कमेटी ने विधि-विधान से निकाली रामलीला की ध्वज यात्रा
श्रीनगर की ऐतिहासिक रामलीला के 126वें मंचन के लिए रामलीला समीति ने विधि-विधान से गणेश मंदिर से रालीला की ध्वज यात्रा निकाली।
सोमवार, 22 सितम्बर 2025 से कमलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीनगर की 126वीं रामलीला का मंचन विधिवत प्रारंभ होगा।
रामलीला की ध्वज यात्रा गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर गोला बाजार, सब्जी मण्डी होते हुए अपर बाजार स्थित हनुमान मंदिर तथा नागेश्वर मंदिर व डाल्यूं मां अटक्या हनुमान मंदिर होते हुए जैन मंदिर मंदिर मार्ग से रामलीला मैदान पहुंचे।
यहीं पर रामलीला मंचन का ध्वज स्थापित किया गया। समीति के अध्यक्ष देवेन्द्रमणि मिश्रा ने रामकाज को धैर्य तथा भक्तिभाव से सम्पन्न कराने तथा सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर महाप्रबंधक संजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय रावल, उपाध्यक्ष आशीष उनियाल, महासचिव हिमांशु अग्रवाल, सचिव राघव जोशी, सहसचिव अखिलेश डिमरी कोषाध्यक्ष संजय जैन, सह कोषाध्यक्ष सागर अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply