रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी

बिपिन बनियाल

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव ने देश को को एक बड़ी शख्सियत दी हैं, जिनका नाम है सीएम योगी आदित्यनाथ। पंचूर के अलावा कोटद्वार, ऋषिकेश जैसी जगहों से होकर योगी आदित्यनाथ आगे बढ़े हैं।

इन जगहों से उनके रिश्तों को बखूबी सामने रखती है उनकी बायोपिक ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’।

इस बायोपिक में अजय बिष्ट के योगी आदित्यनाथ बनने में उत्तराखण्ड खूब चमक रहा है। इन शहरों के नाम इस फिल्म में बार-बार सुनाई दे रहे हैं साथ ही ‘भैजी’ और ‘लाटा’ जैसे शब्द दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहे हैं।

यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनेस्टर’ से प्रेरित है, जिसमें योगी बने अनंत वीर जोशी की अदाकारी लाजवाब है।

ऋतु मेंगी और रविन्द्र गौतम की यह फिल्म हर उस शख्स को पसंद आ सकती है जो योगी आदित्यानाथ का मुरीद है।

https://regionalreporter.in/ayodhya-hanumangarhi-prasad-fails-in-the-test/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ysuP92F5EQKDtl5m
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: