उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव प्रताप की मौत को लेकर उठ रहे सवालों पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो यह मामला हत्या का नहीं बल्कि एक सड़क हादसे का है।
गुरुवार शाम को सीओ उत्तरकाशी जनक पंवार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ के आधार पर यह साफ होता है कि राजीव की मौत वाहन नियंत्रण खोने से हुए एक्सीडेंट में हुई।
क्या हुआ था उस रात
18 सितंबर को राजीव अपने साथी मनबीर और मुख्य आरक्षी सोबन सिंह के साथ पार्टी कर रहे थे। रात लगभग 11 बजे होटल से निकलने के बाद सीसीटीवी फुटेज में राजीव लड़खड़ाते हुए दिखे। इसके बाद वह खुद गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे और गंगोरी की ओर निकल गए।
आखिरी बार उनकी कार रात 11:38 बजे गंगोरी पुल के सीसीटीवी में दिखी। इसके बाद गाड़ी का कोई फुटेज नहीं मिला। पुलिस का अनुमान है कि गंगोरी पुल से आगे वाहन नियंत्रण खोने पर हादसा हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई।
पुलिस का निष्कर्ष
- राजीव के लड़खड़ाने और रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के सबूत मिले।
- वह अक्सर गाड़ी नहीं चलाते थे।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सड़क हादसे की ओर इशारा करती है।
- हालांकि पुलिस ने यह भी कहा है कि विवेचना अभी जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
















Leave a Reply