रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड बोर्ड अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित

हाईस्कूल में 81.38% और इंटर में 76% विद्यार्थी सफल

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल में 81.38% और इंटरमीडिएट में 76% विद्यार्थी पास हुए हैं।

हालांकि यह परिणाम तय समय पर जारी नहीं हो सका। पहले पंचायत चुनाव, फिर आपदा और उसके बाद राजकीय शिक्षक संघ के मूल्यांकन बहिष्कार की वजह से देरी हुई। अंततः अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों से कॉपियों का मूल्यांकन कराया गया।

इतने छात्रों ने दिया था एग्जाम

हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट के एक विषय में फेल हुए विद्यार्थियों को पास होने का मौका दिया गया था। इसके लिए 2 से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे। हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 छात्रों ने आवेदन किया था।

97 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा 4 से 11 अगस्त तक राज्य के 97 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद अगस्त में ही परिणाम घोषित होना था, लेकिन मूल्यांकन में देरी के चलते यह प्रक्रिया अटक गई थी। आज परिषद ने परिणाम घोषित कर दिया।

https://regionalreporter.in/now-you-can-visit-kainchi-dham-in-just-three-minutes/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=fPQztD25uAPlkR51

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: