रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नेपाल से फरार आजीवन कारावास कैदी भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार

SSB ने कैदी को नेपाल पुलिस को सौंपा

नेपाल में हाल ही में हुए Gen Z आंदोलन और हिंसा के दौरान जेलों से फरार हुए कैदियों को लेकर भारतीय सीमा सुरक्षा बल अलर्ट पर है।

इसी सतर्कता के बीच चंपावत जिले की भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 5वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की डी कंपनी कलढुंगा ने शुक्रवार को एक फरार कैदी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया कैदी तेज बहादुर बोगाती पुत्र सालीभान, निवासी अलिताल ग्रामपालिका, वार्ड नंबर 3, जिला डड़ेलधुरा (नेपाल) है।

वह महिला की हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा था और पिछले 8 साल से जेल में बंद था। हाल ही में नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान वह जेल से फरार हो गया था।

SSB ने विशेष अभियान चलाकर परशुराम घाट के पास उसे हिरासत में लिया। बाद में विधिवत पूछताछ और सत्यापन के बाद उसे नेपाल पुलिस और APF (Armed Police Force) के सुपुर्द कर दिया गया।

SSB कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। SSB के मुताबिक, नेपाल से फरार अन्य कैदियों के भारत में प्रवेश की आशंका को देखते हुए सीमा पर निगरानी और सर्च ऑपरेशन और भी सख्त कर दिए गए हैं।

https://regionalreporter.in/major-fraud-exposed-before-uksssc-exam/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=_31ELOAYJ67d7hze

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: