सहकारिता विभाग पौड़ी गढ़वाल द्वारा आगामी 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक श्रीनगर के आवास विकास ग्राउंड में नौ दिवसीय सहकारिता मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है।
इस वर्ष मेले का विशेष थीम “सहकारिता से ग्रामीण सशक्तिकरण” निर्धारित किया गया है। मेले में सहकारिता क्षेत्र की उपलब्धियों और संभावनाओं का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।
फूड स्टॉल, कार्यशालाएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट इस आयोजन को और भी आकर्षक बनाएंगे। विशेष रूप से स्थानीय कलाकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
Leave a Reply