बारामूला में क्रॉस फायरिंग में लगी गोली
25 वर्षीय सूरज सिंह नेगी, जो कोटद्वार के लालपुर के रहने वाले थे, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में शहीद हो गए।
परिजनों के अनुसार, उन्हें गोली लगने के तुरंत बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
सूरज ने 2021 में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती लिया था और हाल ही में वे छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर सूरज सिंह नेगी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा: “जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में माँ भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन।”
सूरज की वीरता और बलिदान को उनके परिवार, जिले और पूरे राज्य ने याद किया। उनके निधन से गहन शोक और संवेदना व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply