श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित 126वें रामलीला मंचन में शनिवार को एकादशी दिवस की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी एवं भरत मिलाप लीला का अद्भुत चित्रण प्रस्तुत किया गया।
हनुमान मंदिर से निकली झांकी बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान प्रांगण में पहुंची। झांकी में श्रीनगर के विभिन्न बैंड दलों और नृत्य कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे नगर में धार्मिक वातावरण का संचार किया।
मंचन में भरत और शत्रुघ्न द्वारा भगवान राम की चरण पादुका की आरती वंदना की गई तथा भावुक भरत-राम मिलन का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया। वहीं, प्रभु राम ने हनुमान जी की सेवा कार्यों का उल्लेख कर भरत को अवगत कराया।
समिति के अध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा और सचिव हिमांशु अग्रवाल ने सभी रामभक्तों का स्वागत किया। मंचन का निर्देशन वीरेंद्र रतूड़ी ने किया जबकि संगीत की मधुर प्रस्तुति प्रकाश पोखरियाल और शिवलाल जी ने दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष आशीष उनियाल, विजय रावल, संरक्षक दिनेश असवाल, टी.सी. थपलियाल, विपिन गौतम, कोषाध्यक्ष संजय जैन, प्रबंधक संजय गुप्ता, सह सचिव अखिलेश डिमरी सहित समिति के कार्यकर्ता आकाश अग्रवाल, विनायक, लकी, इंकुश आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply