चौखुटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ चल रहा आंदोलन बुधवार को नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया।
आंदोलन के सातवें दिन “ऑपरेशन स्वास्थ्य” अभियान के तहत पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह पटवाल के नेतृत्व में तीन आंदोलनकारी रामगंगा नदी में उतर गए और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया।
पुलिस ने निकाला बाहर, आंदोलन जारी
सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे और चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो वे दोबारा नदी में उतरकर आंदोलन को और तेज करेंगे।
आंदोलनकारियों की मुख्य मांगें
आंदोलनकारियों का कहना है कि सीएचसी चौखुटिया को उच्चीकृत किया जाए।
सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाए।
अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद दयनीय है। मरीजों को मामूली जांच और इलाज के लिए भी रानीखेत या अल्मोड़ा का रुख करना पड़ता है।
लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते, आंदोलन जारी रहेगा।
















Leave a Reply