रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

त्रियुगीनारायण पहुंची श्री सती शिरोमणी अनसूया देवी की रथ डोली देवरा यात्रा

जनपद चमोली के दशोली ब्लॉक के खल्ला गांवों के ग्रामीणों की आराध्य देवी श्री सती शिरोमणी अनसूया देवी की रथ डोली देवरा यात्रा केदारनाथ धाम से भावुक क्षणों के साथ विदा होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती हुई रात्रि प्रवास के लिए देर सायं शिव–पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंच गई है।

श्री सती शिरोमणी अनसूया देवी खल्ला गांव की रथ डोली देवरा यात्रा के त्रियुगीनारायण पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

सती शिरोमणी अनसूया देवी की रथ डोली देवरा यात्रा गुरुवार को त्रियुगीनारायण से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देती हुई रात्रि प्रवास के लिए ब्यूग कोरखी गांव पहुंचेगी।

51 वर्षों बाद सती शिरोमणी अनसूया देवी की रथ डोली देवरा यात्रा के आगमन से केदारनाथ घाटी का पग-पग भक्तिमय बना हुआ है।

बुधवार, 08 अक्टूबर को केदारनाथ धाम में देवरा यात्रा के साथ भ्रमण पर निकले विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचांग पूजन के तहत अनेक पूजाएं संपन्न करी।

देवरा यात्रा ने विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंदिर समिति, केदार सभा, व्यापार संघ और नगर पंचायत ने भावुक क्षणों के साथ भगवती की देवरा यात्रा को विदा किया।

श्री सती शिरोमणी अनसूया देवी की रथ डोली देवरा यात्रा ने बेस कैंप, लिनचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुंड और सोनप्रयाग यात्रा पड़ावों पर भक्तों की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद दिया। व्यापारियों व देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियां अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

देर सांय देवरा यात्रा के त्रियुगीनारायण पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहित समाज व ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

देवरा यात्रा समिति अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार, 09 अक्टूबर को देवरा यात्रा त्रियुगीनारायण में तीर्थ स्नान व तीर्थ दर्शन करने के बाद अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती हुई रात्रि प्रवास के लिए ब्यूग कोरखी पहुंचेगी।

शुक्रवार, 10 अक्टूबर को यह यात्रा सिद्धपीठ कालीमठ और भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।

इस मौके पर खल्ला गांव के प्रधान कमल सिंह नेगी, आचार्य डॉ. शेखर तिवारी, केदारनाथ सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण, कुलदीप धर्म्वाण, आशुतोष बिष्ट, मनोज बिष्ट, सुबोध बिष्ट, जीतेन्द्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, हरेन्द्र बिष्ट, मुकेश बिष्ट सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/pawani-khetwal-of-bageshwar-brought-glory-to-her-name/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z7kjLiIe-L_5-O1P
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: