आगामी 4 नवंबर के श्रीनगर में आयोजित हो रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार 15 अक्टूबर को नगर निगम परिसर में मेयर आरती भंडारी एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस मौके पर मेयर आरती भंडारी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर के ऐतिहासिकता और पौराणिकता के साथ ही हमारी संस्कृति को उजागर करता है।
मेले में न सिर्फ इस देश से बल्कि विश्व भर से लोग नजर रखते हैं। इसलिए मेले में अधिकाधिक स्थानीयता को स्थान दिया जाए, ऐसा हमारा प्रयास है।
उन्होंने कहा कि नगर के सभी पौराणिक मंदिरों को सुसज्जित किया जाएगा। कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया करने वाली महिलाओं के लिए घाट तक जाने तथा स्नान की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
मेले के आयोजनों की जानकारी देते हुए नगरायुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी के दिन कमलेश्वर मंदिर के समीप स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में पहली रात्रि को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुति होगी।
पांच अक्टूबर को मशहूर जादूगर एनसी सरकार का मैजिक शो, इसी दिन हेमा करासी का नाइट शो, 6 अक्टूबर को आवास-विकास मैदान में आंचलिक लोक नृत्य, गढ़वाली कवि सम्मेलन।
सात अक्टूबर को विद्यालयी प्रतियोगिताएं, स्थानीय महिला मंडलियों की जागर प्रतियोगिता, संत निरंकारी मिशन का कार्यक्रम तथा हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शंभू शिखर, हरिओम पंवार, डा.विष्णु सक्सेना, खुशबू शर्मा तथा राजेश जैन को शामिल किया जाएगा।
श्रीनगर के सितारे का निर्देशन करेंगे अमित सागर
बैकुंठ चतुर्दशी मेले के प्रमुख आकर्षण में शामिल ‘श्रीनगर के सितारे’ का निर्देशन इस वर्ष प्रसि( लोकगायक अमित सागर करेंगे।
पांडवाज की धमक बिखेरेगी चमक
इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी मेले में उत्तराखंड के चर्चित बैंड में शामिल पांडवाज की धमक युवा दिलों में चमक बिखेरेगी।
पांडवाज की कार्यशैली युवाओं के दिलों पर राज करती है। ऐसे में पांडवाज की उपस्थिति के दीवाने 10 अक्टूबर की रात्रि का बेसब्री से इंतजार करेंगे।
पहली बार होगा पहाड़ी परिधान में फैशन शो
छह अक्टूबर को श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला पार्क में पहाड़ी परिधान पर आधारित फैशन शो का आयोजन होगा, जो तीन श्रेणियों में होगा।
एक श्रेणी मिसेज एवं मिस्टर उत्तराखंड, दूसरी मिस उत्तराखंड तथा तीसरे में मास्टर उत्तराखंड का चयन किया जाएगा।
मशहूर जादूगर एनसी सरकार का जादू होगा आकर्षण
मशहूर जादूगर एनसी सरकार के जादू को मेला आयोजन समिति की ओर से मुख्य आकर्षण के रूप में रखा गया है। यह कार्यक्रम पांच अक्टूबर को आवास विकास मैदान में आयोजित होगा।
केबीसी की तर्ज पर होगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
केबीसी की तर्ज पर वहां उपस्थित दर्शकों से प्रश्न पूछे जाएंगे। युवा बेरोजगारों के लिए यह ईनाम जीतने का एक सुनहरा अवसर होगा। क्योंकि आयोजन समिति ने इसके लिए नगद ईनाम की व्यवस्था भी की है। छह अक्टूबर को यह आयोजन किया जाएगा।
Leave a Reply