भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई तथा हजारों श्रद्धालु भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर विराजमान होने के साक्षी बने।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल आगमन पर विद्वान आचार्यों ने वेद ऋचाओं व भक्तों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया तथा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
रविवार से भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगी। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में यात्रा काल के दौरान 56 हजार, 688 तीर्थ यात्रियों ने पूजा – अर्चना कर मनौती मांगी तथा विश्व समृद्धि की कामना की।
शनिवार को विश्वानाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रधान पुजारी बागेश लिंग ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली तथा विश्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना की तथा 10 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ के लिए रवाना हुई।

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर भक्तों ने पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर भव्य स्वागत किया।
ठीक 12 :15 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंची तो भक्तों के जयकारों व ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण से सम्पूर्ण भूभाग गुंजायमान हो उठा।
पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने ओंकारेश्वर मन्दिर की एक परिक्रमा की रावल भीमाशंकर लिंग ने केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी बागेश लिंग का 6 माह केदारनाथ में विधि-विधान से पूजा करने पर शुभ आशीष दिया।
केदारनाथ यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न होने तथा भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पद यात्रा कर डोली की अगुवाई करने पर बद्री केदार मन्दिर समिति उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने देश – विदेश के श्रद्धालुओ, केदार सभा, तीर्थ पुरोहित समाज, हक – हकूकधारियों सहित केदार घाटी के जनमानस का आभार किया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया ग्रीष्मकाल के दौरान शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में 32 हजार 545 पुरूषों, 21003 महिलाओं, 2748 नौनिहालों व 393 विदेशी सैलानियों सहित 56, 689 तीर्थ यात्रियों ने पूजा- अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, उद्योगपति कुलदीप रावत, कुशाल सिंह नेगी, राज्य महिला आयोग सदस्य दर्शनी पंवार, सुमन जमलोकी, ओकारेश्वर मन्दिर प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, शिव शंकर लिंग, सभासद प्रदीप सिंह, सरला देवी, पूजा देवी, प्रकाश रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, डोली प्रभारी सूरज तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी, प्रदीप सेमवाल, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, सन्दीप पुष्वाण, विश्व मोहन जमलोकी, कुलदीप धर्म्वाण, सन्तोष त्रिवेदी, अजय जमलोकी, अनुज जमलोकी, स्नेह वर्मी, दीपक पंवार, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष मुकेश चौहान, सुरेश कुमार शाहू, दलीप अग्रवाल सहित मन्दिर समिति अधिकारी, कर्मचारी, देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु व हक – हकूकधारी मौजूद थे।















Leave a Reply