बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में झूम उठा श्रीनगर
आस्था और संस्कृति के संगम बने ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या भक्ति और संगीत के रंगों में रंगी रही।
इंडियन आइडल के प्रसिद्ध गायक सवाई भाट ने अपने भजनों और बॉलीवुड गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
सवाई ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गया तो जिसने पूरे पंडाल को लोकसंगीत की सुगंध से भर दिया।

इसके बाद उन्होंने तेरे बिन नहीं जीना ढोलना”, “मेरे रश्के कमर”, “तेरी पहली नज़र” जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी।
दर्शक देर रात तक उनकी गायकी का आनंद उठाते रहे और तालियों की गूंज से पूरा मैदान गुंजायमान हो उठा।
सवाई ने अपने अनोखे अंदाज़ में दर्शकों के बीच जाकर भी गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और जीवंत हो उठा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी उनके सुरों पर झूमते नज़र आए।
कार्यक्रम के दौरान सवाई ने कहा कि गढ़वाल की धरती बेहद पवित्र और सुंदर है। यहाँ गाना मेरे लिए गर्व की बात है।
मेयर आरती भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय मे और भी भव्य कार्यक्रम होने है। मेले में हर वर्ग की रुची को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रखे गए हैं।












Leave a Reply