रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग की चमक

36 पदक जीत कर दूसरा स्थान बरकरार

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले की स्कूली छात्राओं ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कुल 36 पदक जीतकर न सिर्फ प्रतियोगिता में मजबूती से उपस्थिति दर्ज की, बल्कि लगातार दूसरे वर्ष भी प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नाम रही।

महक रावत तीन गोल्ड के साथ ओवरऑल चैंपियन

प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग की महक रावत सबसे बड़ा आकर्षण रहीं। अंडर-19 आयु वर्ग में उन्होंने 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इसी वर्ग में सृष्टि परिहार ने 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

अंडर-19 में आरजू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर दौड़ में पहला और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। टैमी ने तीन किलोमीटर दौड़ में ब्रॉन्ज जीता, जबकि गीता ने 100 मीटर हर्डल्स में तीसरा स्थान हासिल किया।

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग ने गोल्ड अपने नाम किया, जिसमें रिया अंडोला, टैमी और आरजू की संयुक्त भूमिका रही।

तीन किलोमीटर वॉक रेस में निशा ने गोल्ड मेडल जीतकर रुद्रप्रयाग की बढ़त को और मजबूत किया। सुहाना ने 200 और 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान और 600 मीटर में दूसरा स्थान हासिल किया।

100 मीटर स्पर्धा में गीता, गहना, महक और सृष्टि ने भी अपने-अपने वर्गों में पदक जीतकर कुल पदकों की संख्या को 36 तक पहुंचाया।

जिला क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन और व्यायाम शिक्षकों के लगातार प्रयासों से जिले के खिलाड़ी लगातार बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों का भी आभार जताया।

सफलता के बीच स्टेडियम निर्माण की समस्या फिर चर्चा में

इस अभूतपूर्व सफलता के बीच अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का अधूरा निर्माण एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

स्टेडियम का निर्माण दो साल से अधर में लटका हुआ है। मैदान समतल नहीं है, ट्रैक तैयार नहीं है और उपकरणों की भी

पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। खिलाड़ियों को नियमित और सुरक्षित अभ्यास में लगातार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

https://regionalreporter.in/centre-strongly-objects-to-corbett-esz-proposal/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=WE8sSo8_ffybubHd
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: