रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

JK Tyre ने लॉन्च किए भारत के पहले ‘स्मार्ट टायर’

रियल-टाइम में बताएंगे हवा और तापमान की स्थिति

JK Tyre ने मंगलवार, 11 नवम्बर को भारत के पहले एंबेडेड स्मार्ट टायर लॉन्च किए। कंपनी का दावा है कि इन टायरों में लगे सेंसर्स ड्राइवर को रियल-टाइम में टायर प्रेशर, तापमान और लीक की स्थिति की जानकारी देंगे, जिससे ड्राइविंग पहले से ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी होगी।

ये टायर कंपनी की मध्यप्रदेश के बानमोर स्थित फैक्ट्री में बनाए गए हैं और 14 से 17 इंच साइज में JK Tyre की डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।

हवा कम हो या तापमान बढ़े—तुरंत अलर्ट

कंपनी के मुताबिक, एंबेडेड सेंसर सीधे वाहन के डिस्प्ले या मोबाइल ऐप पर डेटा भेजते हैं।
इन टायरों में मिलेगा:

  • हवा कम होने का अलर्ट
  • तापमान बढ़ने की चेतावनी
  • अचानक लीक का रियल-टाइम नोटिफिकेशन

सही प्रेशर से माइलेज बढ़ने और टायर लाइफ लंबी होने का दावा भी कंपनी ने किया है।

JK Tyre के चेयरमैन एवं एमडी डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा एंबेडेड स्मार्ट टायर्स हमारा टेक्नोलॉजी-ड्रिवन मोबिलिटी की ओर बड़ा कदम है। ये ड्राइविंग को ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा टिकाऊ बनाते हैं।”

कंपनी ने बताया कि ये टायर खराब मौसम, अलग-अलग सड़क स्थितियों और लंबे रूट पर भी बेहतर प्रदर्शन देने के लिए टेस्ट किए गए हैं।

TPMS से आगे की तकनीक

हालांकि आधुनिक कारों में TPMS (Tyre Pressure Monitoring System) मौजूद होता है, लेकिन JK Tyre के नए स्मार्ट टायर्स में सेंसर सीधे टायर के अंदर फिट हैं, जिससे डेटा ज्यादा सटीक और तेज मिलता है।

कंपनी ने कहा कि ग्राहक टायर की लाइफ खत्म होने पर इन स्मार्ट टायर्स को लगाने का विकल्प चुन सकते हैं।

JK Tyre ने इससे पहले 2019 में TREEL सेंसर आधारित SMART Tyre Technology लॉन्च की थी। नया एंबेडेड स्मार्ट टायर उसी तकनीक का नेक्स्ट-जेन वर्जन है, जिसे इस बार सीधे टायर के भीतर शामिल किया गया है।

https://regionalreporter.in/supreme-courts-suo-motu-view-on-highway-accidents/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Agi9kk-DKQyrAjhl
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: