रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ

नशे के खिलाफ युवा शक्ति का महाघोष

देशभर में युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहे नशे के बढ़ते खतरे के बीच हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र एवं सामाजिक कार्य विभाग में आज आयोजित नशामुक्त भारत अभियान जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम ने पूरे कैंपस में एक नया संदेश और नई ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं शिक्षकों ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध लड़ाई की शपथ लेते हुए यह साबित किया कि यदि युवा जाग जाएँ तो समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सकती हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष महिलपाल, उपाध्यक्ष शिवांक, सचिव अनुरोध पुरोहित, जी.आर. विदिशा और सुधांशु झा ने अपने संबोधन में कहा कि नशे के कारण भारत में हर वर्ष लाखों युवा अपने भविष्य, स्वास्थ्य और सपनों को खो देते हैं, इसलिए कैंपस से लेकर गाँव-शहर तक जागरूकता फैलाना आज की सबसे बड़ी सामाजिक आवश्यकता है।

विभागाध्यक्ष प्रो. जे.पी. भट्ट ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में बताया कि ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय काला बाज़ार 500 बिलियन डॉलर से अधिक का है और इसका सबसे बड़ा निशाना 15 से 30 वर्ष के युवा हैं।

उन्होंने चिंताजनक आँकड़े साझा करते हुए कहा कि भारत में नशे से जुड़े अपराध, मानसिक अवसाद, घरेलू तनाव, आर्थिक क्षति और आत्महत्याओं में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो समाज के लिए गहरी चेतावनी है।

वरिष्ठ प्रोफेसर महावीर नेगी ने कहा कि नशामुक्त भारत केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय नैतिक आंदोलन है।

यदि शिक्षक और विद्यार्थी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आएँ, तो आने वाले दस वर्षों में देश दुनिया के सबसे सुरक्षित और सक्षम युवा-संस्कृति वाले राष्ट्रों में शामिल हो सकता है।

इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक डा. राकेश नेगी, डा. बी.एस. जायाड़ा, उमा बहुगुणा, डा. किरण बाला, डा. हनुमंत, डा. ऋतु मिश्रा और डा. गांधी चौहान उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के साथ नशामुक्ति शपथ में शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सैकड़ों छात्रों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे, अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को भी इससे बचाने का प्रयास करेंगे और भारत सरकार के नशामुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।

यह आयोजन विश्वविद्यालय की युवा शक्ति, सामाजिक प्रतिबद्धता और सामूहिक जागरूकता का एक अद्वितीय उदाहरण बनकर उभरा, जिसे परिसर लंबे समय तक याद रखेगा।

https://regionalreporter.in/maithili-thakur-has-a-strong-lead-in-alinagar-seat/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=MhwFtdgrLNGvKErQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: