रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

HNB गढ़वाल विवि ने पुराने विद्यार्थियों को अंतिम परीक्षा मौका दिया

2015 से पूर्व की वार्षिक प्रणाली के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू, 15 दिसंबर तक भर सकेंगे फार्म

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली में अध्ययनरत रहे उन छात्र-छात्राओं को एक आखिरी मौका देने का निर्णय लिया है, जो पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी तथा एन्वायरनमेंट एजुकेशन जैसे विषयों में अर्हता प्राप्त नहीं कर सके थे।

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 15 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

विद्या परिषद की 23वीं बैठक में लिया गया था निर्णय

गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी (परीक्षा) प्रो. राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि यह निर्णय विश्वविद्यालय की 23वीं विद्या परिषद की बैठक में लिया गया था।

बैठक में यह महसूस किया गया कि 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले कई विद्यार्थी परीक्षाएँ पूरी नहीं कर सके थे, इसलिए उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करना उचित होगा।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, शुल्क 4,000 रुपये

विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं।

  • आवेदन शुल्क: 4,000 रुपये
  • भुगतान माध्यम:
    • विश्वविद्यालय कैश काउंटर
    • बैंक ड्राफ्ट
    • ऑनलाइन जमा विकल्प

बैंक ड्राफ्ट गढ़वाल विवि के वित्त अधिकारी के नाम से देय होगा।

आवेदन के साथ क्या लगाना होगा

विद्यार्थियों को 20 दिसंबर तक परीक्षा अनुभाग में निम्न दस्तावेज जमा करने होंगे—

  • शुल्क विवरण
  • स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका की छायाप्रति

दस्तावेज जमा करने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा अनुभाग से अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) प्राप्त कर सकेंगे।

सभी परीक्षाएँ बिड़ला परिसर, श्रीनगर में आयोजित की जाएंगी।

आवेदन और परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क के लिए अधिकारी

अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी सहायक कुलसचिव परीक्षा चंद्रमोहन (मोबाइल: 9412934660, 8445859188) से संपर्क कर सकते हैं

https://regionalreporter.in/surendra-kukreti-becomes-the-new-central-president-of-ukd/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=x7fwVIySXZxtRvWT

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: