रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राजकीय इंटर कॉलेज ढ़िक्वाली में ‘अफसर बिटिया’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेटियों के सशक्तिकरण पर बालिकाओं को किया गया प्रेरित

विकासखंड पाबौ के राजकीय इंटर कॉलेज ढ़िक्वाली में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र रावत द्वारा किया गया। इस दौरान छात्राओं को संविधान, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, नंदा गौरा योजना सहित अनेक योजनाओं और अधिकारों की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, आरुषि द्वितीय और आरुषि कठैत तृतीय रहीं।

वहीं जूनियर वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, महिमा द्वितीय और नेहा रावत तृतीय स्थान पर रहीं। बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांता काला ने कहा कि बेटी ही परिवार और राष्ट्र की शक्ति है।

उन्होंने कहा कि अफसर बिटिया कार्यक्रम से बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है, ताकि वे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बालिका शिक्षित, सुरक्षित और स्वावलंबी बने। इसी दृष्टि से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे।

इसके अलावा सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने छात्राओं को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नूतन बड़थ्वाल, डॉ. टीना गंभीर, सहायक समाज कल्याण अधिकारी प्रिया उपाध्याय, विद्यालय स्टाफ और बालिकाएँ उपस्थित रहीं।

https://regionalreporter.in/legal-and-cultural-programmes-on-constitution-day-at-bgr-campus/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=m6Ds_IzXqYDD2G2t

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: