डीएनए जांच के आदेश, पुलिस ने गंभीर धाराओं में शुरू की जांच
जिले के विकासखंड देवाल में एक नवजात शिशु का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह दिल दहला देने वाली घटना हाट कल्याणी गांव के पास छप्परों क्षेत्र में थराली–देवाल–वांण मोटर मार्ग के किनारे सामने आई।
पुलिस ने मौके से नवजात का सिर कब्जे में लेकर डीएनए जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है।
ग्रामीणों ने देखा शव का हिस्सा
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार 29 नवंबर को लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास बच्चे का कटा सिर देखा।
पहले कुछ लोग मौके पर पहुंचे, उसके बाद आसपास के गांवों से ग्रामीण जमा हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही देवाल थाना से एसएसआई संजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लेते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई।
डीएनए जांच के आदेश, उम्र 1 से 5 दिन के बीच
एसएसआई संजय नेगी ने बताया कि “नवजात का डीएनए सैंपल लिया जाएगा और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में नवजात की उम्र लगभग 1 से 5 दिन के बीच आंकी गई है।”
SP Chamoli का बयान
चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा “मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
इलाके में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों में चिंता और डर व्याप्त है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के अस्पतालों, दाइयों और निजी क्लीनिकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।



















Leave a Reply