रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नयार घाटी फेस्टिवल: पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

नयार घाटी को विश्व पहचान दिलाने की तैयारी

नयार नदी घाटी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय नयार घाटी फेस्टिवल की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों की रूपरेखा तैयार की।

साहसिक खेलों और गतिविधियों की रूपरेखा

बैठक में फेस्टिवल में शामिल गतिविधियों पर चर्चा हुई।

इसमें एमटीवी बाइकिंग, कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग और एंगलिंग जैसी साहसिक खेलों को शामिल किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस फेस्टिवल से न केवल घाटी को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

सुरक्षा और प्रशिक्षकों के मानक

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी साहसिक गतिविधियां प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा करवाई जाएं और बच्चों के

लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा।

विभागों के बीच समन्वय

सभी विभागों के बीच समन्वय को प्राथमिकता दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी को एंबुलेंस और स्वास्थ्य सेवाएं,

एआरटीओ को यातायात सुगम बनाए रखना, और लोनिवि को झाड़ी कटान के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, फेस्टिवल का प्रचार-प्रसार और ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाने के निर्देश भी दिए गए।

आयोजन स्थल और सुविधाएं

फेस्टिवल स्थल पर विद्युत, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

स्थानीय उत्पादों के स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण का हिस्सा होंगे।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह, जिला मत्स्य प्रभारी अभिषेक मिश्रा, जिला विकास एवं पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी और एआरटीओ मंगल सिंह उपस्थित रहे।

https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=mjXCCmkDwdYWFuzl
https://regionalreporter.in/supreme-court-overturns-allahabad-hc-on-attempt-to-rape-in-minor-case/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: