रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रेनबो पब्लिक स्कूल के ध्रुव नेगी और उदित शर्मा देश की सेवा के लिए तैयार

TES–54 और NDA में चयन, विद्यालय का नाम रोशन

रेनबो पब्लिक स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण है, जब उसके दो होनहार विद्यार्थियों ध्रुव नेगी और उदित शर्मा ने देश की प्रतिष्ठित सैन्य परीक्षाओं में चयन पाकर विद्यालय,

परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

दोनों विद्यार्थियों की यह उपलब्धि अनुशासन, कठिन परिश्रम और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

TES–54 में ध्रुव नेगी का चयन

रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव नेगी का चयन भारतीय सेना के TES–54 (Technical Entry Scheme) के अंतर्गत जेंटलमैन कैडेट के रूप में हुआ है।

इस योजना के तहत ध्रुव चार वर्षीय बी.टेक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,

जिसके पश्चात वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त करेंगे।

यह उपलब्धि तकनीकी दक्षता और सैन्य नेतृत्व क्षमता का प्रतीक मानी जाती है।

NDA में उदित शर्मा की सफलता

इसी वर्ष विद्यालय के एक अन्य प्रतिभाशाली छात्र उदित शर्मा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे

में चयन प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

NDA में चयन देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित उपलब्धियों में से एक माना जाता है,

जहाँ से थल, जल और वायुसेना के भावी अधिकारी तैयार होते हैं।

विद्यालय का योगदान और प्रेरणादायक वातावरण

विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इन दोनों विद्यार्थियों की सफलता में अनुशासित शैक्षिक वातावरण,

सकारात्मक मार्गदर्शन और मूल्य-आधारित शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रेनबो पब्लिक स्कूल का उद्देश्य सदैव विद्यार्थियों में नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम का विकास करना रहा है।

छात्रों के लिए प्रेरणा

ध्रुव नेगी और उदित शर्मा की यह उपलब्धि विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह सिद्ध करती है कि दृढ़ संकल्प, निरंतर मेहनत और सही दिशा में प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यालय, रीजनल रिपोर्टर की ओर से ध्रुव नेगी एवं उदित शर्मा को हार्दिक बधाई।

https://regionalreporter.in/the-29th-batch-of-the-sub-inspector-course-was-inaugurated-at-the-ssb/
https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=AlLLLFwrzoz-XWr_
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: