रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऊखीमठ में निःशुल्क बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित

0 से 18 वर्ष के 188 बच्चों व युवाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति के तत्वावधान में जीआईसी के क्रीड़ा मैदान

में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत एक निःशुल्क बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 188 बच्चों एवं किशोर-किशोरियों

का विभिन्न रोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि

मनुष्य का शरीर पंचतत्वों से बना है,

इसलिए प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सीमांत क्षेत्रों के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध

कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि

राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए।

साथ ही, केदार घाटी के स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों की भरपाई के लिए शासन से पत्राचार करने के भी निर्देश दिए।

त्रियुगीनारायण में स्वास्थ्य उपकेंद्र को मिली स्वीकृति

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि त्रियुगीनारायण में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने

के लिए 80 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीणों के सहयोग से उपकेंद्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

और सीमांत क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।

188 लोगों का विभिन्न रोगों में परीक्षण

प्रभारी अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह सजवाण ने जानकारी दी कि शिविर में-

  • बाल रोग: 57
  • मनोरोग: 3
  • हड्डी रोग: 18
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग: 22
  • नेत्र रोग: 43
  • ईएनटी: 17
  • सर्जरी: 28

कुल मिलाकर 188 नौनिहालों, युवकों और युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

बेस अस्पताल श्रीनगर के चिकित्सकों का योगदान

शिविर में बेस अस्पताल श्रीनगर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. लक्ष्मण, डॉ. सुष्मित शर्मा, डॉ. शाफान अली, डॉ. मानसी बत्रा, डॉ. रवि कुमार, डॉ. धीरज एवं डॉ. रांकी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दलवीर नेगी, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की जिलाध्यक्ष रेखा रावत,

हेमलता नौटियाल, डॉ. मोनिका सजवाण, डॉ. मनीष रावत, डॉ. आशीष थपलियाल,

डॉ. वैदेही पुरोहित, अमित मैठाणी, अमित नौडियाल, विनीता नेगी,

अभ्युदय जमलोकी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/dr-mamta-arya-received-the-sparsh-ganga-shikshashree-award-2025/
https://youtu.be/BW8g93VOupE?si=iHJK6SmZiRZEwOUe
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: