रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
रविवार यानि की आज कांडीखाल NH94 मार्ग पर एक गाड़ी UK07TA 0043 पलट गई. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर घटनास्थल पहुंचे. समय पर घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. कुछ घायलों की मामूली चोट थी जिन्हें की घटनास्थल से ही सुरक्षित घर भेज दिया गया । वाहन को सड़क से हटाकर साइड कर दिया गया है।
Leave a Reply