रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देहरादून बेसिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में हंगामा

सैकड़ों अभ्यर्थियों की काउंसलिंग न होने पर भड़का आक्रोश, शिक्षा विभाग पर लापरवाही के आरोप

उत्तराखंड में चल रही बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत देहरादून में आयोजित काउंसलिंग

उस समय विवादों में घिर गई, जब काउंसलिंग के लिए पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों

में से कई की प्रक्रिया पूरी ही नहीं हो सकी।

मयूर विहार स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित काउंसलिंग

के दौरान अव्यवस्था के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

काउंसलिंग के दौरान बिगड़े हालात

इन दिनों उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में

रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसलिंग कराई जा रही है।

देहरादून जिले में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने पहुंचे।

हालात उस वक्त बिगड़े जब कई अभ्यर्थियों को बुलाए जाने के बावजूद यह कह दिया गया

कि उनकी काउंसलिंग नहीं हो पाएगी।

इससे नाराज अभ्यर्थियों ने कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

अभ्यर्थियों के आरोप

अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें विधिवत काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था,

लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद काउंसलिंग से वंचित कर दिया गया।

उन्होंने शिक्षा विभाग पर प्रक्रिया को अव्यवस्थित तरीके से संचालित करने और

भ्रम की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया।

कई अभ्यर्थियों ने इसे समय और संसाधनों की बर्बादी बताते हुए नाराजगी जताई।

शिक्षा विभाग का स्पष्टीकरण

हंगामे के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, कुल रिक्त पदों के मुकाबले संभावित

अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।

हालांकि, इस बार लगभग सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गए, जिसके कारण मेरिट सूची में

ऊपर स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की ही काउंसलिंग संभव हो सकी।

अधिकारियों के अनुसार पूरी प्रक्रिया मेरिट के आधार पर ही संचालित की जा रही है।

आंकड़ों में भर्ती प्रक्रिया

  • प्रदेश स्तर पर रिक्त पद: 1,670 बेसिक शिक्षक
  • कुल आवेदन: 61,861
  • देहरादून जिले में रिक्त पद: 97
  • देहरादून में प्राप्त आवेदन: 2,813
  • काउंसलिंग के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी: 200 से अधिक

संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन सभी के पहुंचने से बड़ी संख्या में काउंसलिंग नहीं हो सकी।

आगे की प्रक्रिया

आवेदन प्राप्त होने के बाद दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर शैक्षिक गुणांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है।

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होते ही भर्ती का अंतिम चरण संपन्न किया जाएगा।

विभाग का दावा है कि जल्द ही प्रदेश के विद्यालयों में बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी,

जिससे लंबे समय से रिक्त पद भरने के साथ-साथ छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सकेगा।

https://youtu.be/mRtnU3a_l7o?si=cJLb8f-60BQWwjH-
https://regionalreporter.in/uttarakhand-pdna-report-2025/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: