रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बागेश्वर में भूकंप के झटकों से दहशत

सुबह 7:25 बजे आया 3.5 तीव्रता का भूकंप, हरिद्वार–ऋषिकेश तक महसूस किए गए झटके

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में मंगलवार, 13 जनवरी सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया।

सुबह 7:25 बजे महसूस हुए इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई।

अचानक आए कंपन से लोगों की नींद खुल गई और ऑफ्टर शॉक के डर से ठंड के बावजूद कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र और वैज्ञानिक जानकारी

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बागेश्वर में ही स्थित था।

इसका केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप का असर बागेश्वर से करीब 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और 183 किलोमीटर दूर हरिद्वार तक महसूस किया गया।

उत्तरकाशी से देहरादून तक हलचल

भूकंप के झटकों के बाद उत्तरकाशी से लेकर देहरादून तक लोगों में हलचल देखी गई।

कई स्थानों पर लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

भूकंप की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और विभिन्न क्षेत्रों से स्थिति की जानकारी जुटाई जाने लगी।

हरिद्वार–ऋषिकेश में भी दिखा असर

हरिद्वार और ऋषिकेश में भी भूकंप के झटकों का असर देखने को मिला।

ठंड के कारण घरों में दुबके लोग अचानक आए झटकों से बाहर निकल आए।

लोगों ने तेज कंपन महसूस होने की बात कही, हालांकि अब तक किसी भी

स्थान से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है। कई लोगों ने दोबारा झटका आने की आशंका भी जताई।

प्रशासन सतर्क, नुकसान की सूचना नहीं

भूकंप के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।

विभिन्न क्षेत्रों से भूकंप के प्रभाव की जानकारी ली जा रही है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

अब तक की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

https://regionalreporter.in/chaos-erupts-at-dehradun-basic-teacher-recruitment-counseling/
https://youtu.be/mRtnU3a_l7o?si=cJLb8f-60BQWwjH-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: