रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अदृश्य शक्ति या मानसिक अनुभव, उर्मिला सनावर के दावे पर सोशल मीडिया में बहस

अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है,

जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया है।

अभिनेत्री के इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया है।

रात दो बजे का दावा, रजाई खिंचने का अहसास

उर्मिला सनावर के अनुसार, बीती रात करीब दो बजे वह अपने बिस्तर पर सो रही थीं,

तभी अचानक उनकी नींद खुल गई और वह उठकर बैठ गईं।

उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ मानो किसी ने उनकी रजाई दो बार खींची,

जबकि उस समय कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था। इस अनुभव के बाद वह काफी घबरा गईं और भयभीत महसूस कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अभिनेत्री ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोग इसे रहस्यमयी घटना बता रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिक या नींद से जुड़ा अनुभव मान रहे हैं।

पहले भी विवादों में रही हैं उर्मिला

गौरतलब है कि उर्मिला सनावर हाल के दिनों में अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े कथित VIP खुलासों को

लेकर पहले ही सुर्खियों में रही हैं।

ऐसे में उनके इस नए दावे ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को और तेज कर दिया है।

कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के अनुभव कई बार मानसिक तनाव,

थकान या नींद से जुड़ी अवस्थाओं (Sleep Paralysis या भ्रम) के कारण भी हो सकते हैं।

हालांकि, उर्मिला के इस दावे ने लोगों को सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया है कि आखिर यह अनुभव क्या था, महज भ्रम या कुछ और?

https://regionalreporter.in/the-ukpsc-ro-aro-main-examination-will-be-held-on-jan-31/
https://youtu.be/mRtnU3a_l7o?si=cJLb8f-60BQWwjH-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: