रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में मकर संक्रांति पर अगस्त्य मुनि महाराज की डोली यात्रा के दौरान विवाद हो गया। अगस्त्यमुनि मैदान का गोल गेट बंद होने के कारण डोली को प्रवेश नहीं मिला, जिससे नाराज श्रद्धालुओं ने गेट तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।
इस दौरान महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोल गेट तोड़ा गया, जिसके बाद डोली मैदान में प्रवेश कर गद्दी स्थल तक पहुंची।
हजारों श्रद्धालुओं ने भी मैदान में प्रवेश किया। इस बीच केदारनाथ हाईवे पर लगा जाम भी बाद में खुल गया।
डोली समिति ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं एसडीएम ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।
मैदान में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण को लेकर पहले से ही स्थानीय लोगों का विरोध जारी है।
















Leave a Reply