कर्नाटक के मेंगलोर में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय खेलों के तहत बुधवार को हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतिष्ठित दौड़ में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले के बीच उत्तराखंड की 24 वर्षीय धाविका भागीरथी बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 घंटा 21 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया, जहां भागीरथी बिष्ट की जीत ने राज्य का मान बढ़ाया।
“फ्लाइंग गर्ल” के नाम से पहचानी जाने वाली भागीरथी वर्तमान में उत्तराखंड के पौड़ी जनपद स्थित रासी स्टेडियम में कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास कर रही हैं।
भागीरथी का सपना है कि वह भविष्य में ओलंपिक खेलों में मैराथन दौड़ में भारत के लिए पदक जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
उल्लेखनीय है कि भागीरथी बिष्ट उत्तराखंड के चमोली जनपद के सीमांत गांव वाण की निवासी हैं। एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाई है।

















Leave a Reply