एक व्यक्ति की मौत
रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया।
देर रात मिला हादसे का अलर्ट
इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस कंट्रोल रूम को रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिली।बताया गया कि बोलेरो कैंपर सड़क से फिसलकर सीधे नदी में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची।
तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं।अंधेरे और तेज बहाव के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
नदी से निकाला गया शव
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से एक व्यक्ति को बाहर निकाला।व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अन्य लोगों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार वाहन में अन्य लोगों के होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।देर रात करीब चार बजे तक सर्च ऑपरेशन चला। खराब परिस्थितियों के कारण अभियान अस्थायी रूप से रोका गया। शनिवार को दोबारा तलाश शुरू की जाएगी।
जांच में जुटा प्रशासन
कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान और वाहन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
















Leave a Reply