दोपहर 12 बजे तक सप्लाई बहाल नहीं, जनजीवन प्रभावित
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बड़े हिस्से में शुक्रवार देर रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है।श्रीनगर, पौड़ी, कोट, कीर्तिनगर, देवप्रयाग और खिर्सू समेत कई क्षेत्रों में रात करीब 2:30 बजे से अंधेरा पसरा हुआ है।
शनिवार दोपहर 12 बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।
तकनीकी खराबी बनी वजह
विद्युत विभाग के सूत्रों के अनुसार, बिजली गुल होने का मुख्य कारण पिटकुल (PITCUL) के गेट में आई तकनीकी खराबी है।इस खराबी के चलते मुख्य ट्रांसमिशन लाइन से होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे कई तहसीलें एक साथ अंधेरे में डूब गईं।
ठंड में बढ़ी लोगों की परेशानी
कड़ाके की ठंड के बीच अचानक बिजली कटने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।घरों में हीटर, गीजर और अन्य बिजली उपकरण बंद हो गए। अस्पतालों, होटलों और जरूरी सेवाओं पर भी इसका असर साफ दिखाई दिया।
सुबह के समय पानी की सप्लाई और दैनिक कामकाज के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।विभाग के दावे फेल
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पहले दावा किया था कि सुबह 9:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।इसके लिए कई चरणों में ट्रायल भी किए गए, लेकिन विभाग को सफलता नहीं मिल सकी। दोपहर 12 बजे तक भी अधिकांश क्षेत्रों में बिजली नहीं आ पाई है।
मरम्मत कार्य जारी
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, श्रीनगर ने बताया कि तकनीकी टीम रात से ही मौके पर मौजूद है।खराबी को दूर करने का कार्य जारी है। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
लोगों में नाराजगी
लंबे समय तक बिजली गुल रहने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह की लापरवाही से आम जनता को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है।
















Leave a Reply