रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तरकाशी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के विरोध में प्रदर्शन

पुलिस ने संभाली स्थिति

काले झंडे और ‘मंत्री मुर्दाबाद’ के नारे के बीच तनावपूर्ण माहौल

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के उत्तरकाशी दौरे के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया,

जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध शुरू किया।

विरोध प्रदर्शन में लोगों ने “मंत्री मुर्दाबाद” के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थिति तब और बिगड़ गई जब 4-5 लोग अचानक मंत्री के काफिले

की गाड़ी के सामने आ गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने

तत्परता दिखाते हुए लोगों को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।

स्थानीय आक्रोश का कारण

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री गणेश जोशी लंबे समय बाद उत्तरकाशी पहुंचे हैं,

लेकिन क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं दिखा। इसी नाराजगी के चलते विरोध प्रदर्शन हुआ।

https://regionalreporter.in/mobile-phones-are-banned-at-badrinath-dham/
https://youtu.be/Lp1q2miRn8U?si=WEKKfFXfP_SJ1Ai4
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: