शिक्षिका रीता शर्मा की स्मृति में सम्मान

रीता शर्मा स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित हुए कवि महेश चिटकारिया
डाॅ. अतुल शर्मा

सत्रह साल हो गये रीता शर्मा के निधन हुए आज ही 26 अप्रैल के दिन वे कैंसर से संघर्ष करती हुई हमसे बिछुड़ गयी थीं। यह बताते हुए जनकवि डाॅ. अतुल शर्मा ने कहा कि वे एम. के. पी. काॅलेज मे पढ़ी और यही इंटर काॅलेज में अध्यापिका रही।

सशक्त कवयित्री और समाज सेवी रीता शर्मा

सशक्त कवयित्री और समाज सेवी रही
उनको याद करते हुए हर साल रीता शर्मा स्मृति सम्मान किसी प्रतिभा को दिया जाता है। इस वर्ष ऋषिकेश के कवि लेखक पर्यावरण प्रेमी श्री महेश चिटकारिया को प्रदान किया जा रहा है। मुख्य अतिथि समाज सेवी रविंद्र जुगरान होंगे। धरातल संस्था देहरादून प्रदान करती है ये सम्मान। ऋषिकेश की आवाज संस्था इस बार आयोजित करेगी।
इससे पहले लोकगायिका श्रीमती संगीता ढौडियाल, प्रकाशित श्रीमती रानू बिष्ट, शिक्षा विद् श्री निशांत थपलियाल, कवि जयकृष्ण पैन्यूली, पत्रकार श्री दुर्गा नौटियाल, कवि संस्कृति कर्मी व आवाज डिजिटल मंच के श्री सुनील दत्त थपलियाल कर्मठ कवि प्रबोध उनियाल, कवयित्री डोली डबराल, कवयित्री महेश्वरी कनेरी, रंगकर्मी श्री जरूर आलम,रंगकर्मी श्री सुशील यादव रंगकर्मी श्रीमती पूनम शर्मा, आदि को प्रदान किया जा चुका है।

https://regionalreporter.in/second-kedar-madmaheshwar-dham/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: