रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बदरीनाथ हाईवे पर देवलीबगड़ में पुलिया के समीप एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना बृहस्पतिवार रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।
पुलिस टीम, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम द्वारा वाहन के दरवाजे को तोड़कर देखा गया तो दो लोगों के शव पड़े हुए थे। मृतकों की पहचान नरेंद्र पुत्र जयकृत सिंह उम्र करीब 38 साल तथा अरविंद पुत्र जसपाल सिंह उम्र करीब 36 साल दोनों निवासी ग्राम मासों, नंदप्रयाग के रूप में की गयी।
दोनों रात करीब 9 बजे उक्त वाहन में सवार होकर लंगासू की तरफ आ रहे थे, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता किया जा रहा है, पंचनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है।
बस और बाइक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और एक घायल
देवप्रयाग कोडियाला के पास एक बस और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल हो गया। यात्रियों से भरी बस चारधाम यात्रा के बाद बदरीनाथ से हरिद्वार जा रही थी। बस में 32 यात्री सवार थे और अधिकांश महिलाए थी।
कोड़ियाला से पहले महादेव चट्टी के पास पीछे से आ रही बुलट में सवार दो लोगों द्वारा बस को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया गया। इसी दौरान बस द्वारा बुलट को पीछे से टक्कर मार दी गई। बुलट बस के नीचे आ गई। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर बुलट सवार दो लोगों में से रिंकू निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं दिग्विजय सिंह गंभीर रूप से घायल था। पुलिस बल द्वारा तत्काल 108 सेवा के माध्यम से मृतक तथा घायल को एम्स, ऋषिकेश भिजवाया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे जिन्हें टेंपो ट्रैवलर में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240607_085213-768x429.jpg.webp)
एक स्कूटी सहित दो कार बनी आग का गोला
ऋषिकेश में नटराज मार्ग पर एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन जलती स्कूटी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई।
जिससे दोनों कारों में देखते ही देखते आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्कूटी और दोनों कारों पर लगी आग को बुझाया। जब तक आग बुझी तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2ः30 बजे एक स्कूटी सवार नटराज की ओर जा रहा था। अचानक चलती स्कूटी में आग लग गई। किसी तरह स्कूटी सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई।
स्कूटी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई जिससे दोनों कारों ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते दोनों कार आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों वाहनों में लगी आग को बुझाया। जब तक आग बुझी तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो गए। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि एक कार के ड्राइवर का पैर भी झुलस गया है। जिसे अस्पताल भेजा गया है।