थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर को किया संस्पेंड
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल की मंडी सीट से नवनिर्वाचित सांसद तथा बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की जवान 35 वर्षीय कुलविंदर कौर को संस्पेंड कर दिया गया है।
जब वह दिल्ली आने के लिए चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची तो चैकिंग के दौरान एक CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया।
इस मामले में उनके भाई शेर सिंह महिवाल जो कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी कपूरथला में संगठन सचिव की जिम्मेदारी संभालते हैं। उन्होंने बहन का पक्ष लेते हुए कहा, जब कहासुनी हुई होगी तो मेरी बहन भावनात्मक रूप से गुस्से में आ गई, जिसकी वजह से ऐसी घटना घटी।
जवान और किसान दोनों महत्वपूर्ण हैं और हर मायने में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हम इस मामले में उनका पूरा समर्थन करते हैं। कुलविंदर कौर का रिकाॅर्ड हमेशा अच्छा रहा है। 15 साल की नौकरी में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है।
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान दिया था बयान
कुलविंदर कौर ने बताया कि वह किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। उन्होंने कंगना को इस वजह से थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन करने के लिए 100 रुपए में महिलाओं को बुलाया गया है।
लोकसभा के परिणाम सामने आए है जिसमें की कांग्रेस को 5 सीटें मिली है, उसमें किसान आन्दोलन का प्रभाव देखा जा रहा है। वृहस्पतिवार को हुई घटना में कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के पीछे किसान आन्दोलन के दौरान उनके द्वारा वह बयान बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी महिलाओं को 100-100 रूपये में खरीदे जाने की बात कही थी। गौरतलब है कि महिला आन्दालनकारियों में कुलविन्दर कौर की मां भी शामिल थी।
कंगना ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड द्वारा थप्पड़ जड़ने के बाद कंगना ने इंदिरा गांधी को याद किया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. कंगना ने एक फोटो शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा है ‘जल्द ही इमरजेंसी रिलीज की जाएगी और उसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक निहत्थी बुजुर्ग महिला को उसके घर के अंदर वर्धीदारी लोगों ने मार डाला था, जिन पर उन्हें अपनी सुरक्षा का पूरा भरोसा था. उन लोगों ने उस बुजुर्ग महिला को मारने के लिए 35 गोलियों का इस्तेमाल किया था’