अब डोडीताल ट्रैक पर हुई पीडब्यूडी के AE की मौत

अगोड़ा से डोडीताल ट्रैक पर जा रहे थे दो ट्रैकर
ट्रैक पर फंसने के बाद हार्ट अटैक से हुई मौत
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तरकाशी के अगोड़ा से डोडीताल ट्रैक पर जा रहे दो स्थानीय ट्रैकर मौसम की खराबी के चलते मांझी से 1 किमी पहले फंस गए, जिसमें हार्ट अटैक आने से 01 ट्रैकर की मौत हो गई। दूसरे ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है।

बीते 04 जून को सहस्त्रताल ट्रैक पर कर्नाटक के 09 ट्रैकर्स की मौत के बाद अब उत्तरकाशी के डोडीताल में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता वीरेन्द्र सिंह चौहान की मौत हुई है।

विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिहरी गढ़वाल निवासी वीरेन्द्र सिंह चौहान जो कि वर्तमान में उत्तरकाशी में पीडब्ल्यूडी (AE) के पद पर कार्यरत हैं तथा उत्तरकाशी मातली निवासी कांति नौटियाल अगोेड़ा से डोडीताल ट्रैक पर ट्रैकिंग कर रहे थे।

अचानक मौसम में आई खराबी के चलते माझी से 01 किमी. पूर्व रास्ता भटक गए। इसी जगह सहायक अभियंता वीरेन्द्र सिंह चौहान को दिल दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल सड़क से लगभग 9 किमी दूर है। ग्राम प्रधान अगोड़ा ने सूचना दी है कि स्थानीय पशुपालकों द्वरा उक्त ट्रैकर्स को अपनी छानियों में लाकर रखा गया है। जिनमें से एक व्यक्ति के अचेतावस्था में होने तथा कांता नौटियाल नामक एक व्यक्ति को सुरक्षित बताया गया है।

https://youtube.com/shorts/eAT_QnY2otM?si=8r-95kIbCemRsgdi

जिलाधिकारी ने रेस्क्यू के लिए भेजी चाक-चौबंद टीम
डोडीताल ट्रैक पर मांझी से एक किमी पहले दो स्थानीय ट्रैकर्स के फंसने की एसओएस काॅल प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, वन विभाग व पुलिस विभाग की टीमों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। रेस्क्यू अभियान में मेडिकल टीम को आवश्यक दवाओं के साथ तैनात करने की भी हिदायत दी है।

जिलाधिकारी ने रेस्क्यू के लिए भेजी चाक-चौबंद टीम

जिलाधिकारी ने अगोड़ा सहित नजदीकी गांवों तथा डोडीताल से भी स्थानीय लोगों को ट्रैकर्स की मदद के लिए भेजने कोे कहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीमें तत्कल मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक उक्त स्थान हेतु एसडीआरएफ के 10 कार्मिक, पुलिस के 04 कार्मिक, वन विभाग 04 कार्मिक, लोक निर्माण विभाग के 04 कार्मिक, स्वास्थ्य विभाग के 04 कार्मिक तथा 108-एंबुलेंस टीम सहित 05 स्थानीय व्यक्तियो की टीम रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।

https://regionalreporter.in/bride-dies-during-mehndi-ceremony/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: