मेहंदी समारोह में दुल्हन की मौत

दिल्ली से भीमताल के रिजाॅर्ट में आए थे शादी करने
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। नैनीताल जिले के नौकुचियाताल में दिल्ली से विवाह के आयोजन के लिए आये परिवार की खुशी मातम में बदल गई।

दुल्हन की डांस करते वक्त अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है दुल्हन दिल्ली की थी और दूल्हा लखनऊ से विवाह रचाने भीमताल के रिसाॅर्ट आया था।

https://regionalreporter.in/kedarnath-apda-2013-ki-khaufnak-trasdi/

भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि डाॅ. संजय कुमार जैन निवासी नई दिल्ली अपनी बेटी श्रेया जैन (28 वर्षीय) की शादी के लिए नौकुचियाताल के एक रिजाॅर्ट में आए हुए थे।

शनिवार देर शाम को मेहंदी समारोह के दौरान श्रेया स्टेज पर डांस करते समय अचानक बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे भीमताल सीएचसी ले जाया गया जहां अस्पताल में डाॅ. राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि हार्ट अटैक की वजह से युवती की मौत हुई है। इधर बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन डाॅ. संजय कुमार जैन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने का प्रार्थना पत्र भीमताल पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद परिजन देर रात में ही शव को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

https://youtube.com/shorts/eAT_QnY2otM?si=8r-95kIbCemRsgdi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: