दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 से घायल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में 17 जून यानि की आज सुबह लगभग 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तथा टक्कर के कारण कंचनजंगा ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
विस्तार
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे पटरी से अलग हो गए। इस हादसे में अब तक 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है।
उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राॅय ने बताया, सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की 10 बसें दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।