गढ़वाल विश्वविद्यालय के लिए नैक (NAAC) की ‘A’ ग्रेड है बड़ी उपलब्धिः कुलसचिव

कहा- कोविड के चलते दो वर्षों तक नहीं हो पाए कार्य
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि को (NAAC) राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा ‘A’ ग्रेड दिए जाने पर विवि प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। शनिवार को प्रेसवार्ता कर नवनियुक्त कुलसचिव प्रो.आरके ढोडी ने संतोष जताया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड इन पांच वर्षों में कोविड महामारी के साथ ही मूल्यांकन मानकों में 70 प्रतिशत मात्रात्मक मैट्रिक्स तथा शेष नैक पियर टीम के स्थलीय निरीक्षण के बाद गुणात्मक सूक्ष्म समीक्षा से निर्धारित होनी थी, जो विवि के लिए चुनौती थी। ऐसे में A ग्रेड मान्यता प्राप्त करना विवि के उपलब्धि है।

https://regionalreporter.in/accident-rishikesh-badrinath-highway/

कुलसचिव प्रो.राकेश कुमार ढोडी ने यह स्वीकार किया कि कोविड महामारी के चलते मूल्यांकन मानकों के प्रति विवि की अपेक्षित प्रगति नहीं रही थी।

इसके बावजूद विवि के समस्त परिसरों एवं विभागों में कार्यरत प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के मिले-जुले प्रयासों से ‘ए’ ग्रेड के लिए निर्धारित गुणवत्ता मानकों को बरकरार रखा।

गौरतलब है कि 2003 में संपन्न नैक मूल्यांकन में गढ़वाल विवि को Bटू प्लस ग्रेड मिला था, जबकि 2016 में संपादित द्वितीय चक्र के नैक मूल्यांकन में A ग्रेड प्राप्त हुआ था।

वर्ष 2024 में संपादित मूल्यांकन में भी गढ़वाल विवि को A ग्रेड में ही संतोष करना पड़ा है, लेकिन विवि प्रशासन इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है। इस मौके पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो.एमएस नेगी, पीआरओ आशुतोष बहुगुणा आदि उपस्थित थे। 

https://www.youtube.com/watch?v=e3cZ8ynvoV0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: