Govind Ballabh Pant University: स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा में अल्मोड़ा के रूपक रहे टाॅपर

Graduation में रूपक सिंह , MSC में धृति होरे और MCA में गौरव कुमार ने किया टॉप
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

 जीबी पंत कृषि विवि ने आज अपनी वर्ष 2024 की स्नातक, स्नातकोत्तर और एमसीए प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।

अल्मोड़ा के रूपक सिंह ने स्नातक (Graduate) स्तरीय परीक्षा में 506 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पंतनगर विवि परिसर निवासी धृति होरे ने 470 अंकों के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा में टॉप किया। एमसीए में जवाहर नगर, उधमसिंह नगर के गौरव कुमार सिंह ने 375 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।

अल्मोड़ा के रूपक रहे स्नातक में टाॅपर

रूपक मूल रूप से अल्मोड़ा के थपनियां गांव निवासी हैं। उनके पिता कुलदीप सिंह वैटनरी विभाग में कार्यरत हैं। रूपक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा अल्मोड़ा से ही उत्तीर्ण की बचपन से ही होनहार रहे रूपक ने इस परीक्षा में 506 अंक हासिल कर टाॅप किया।

मास्टर्स और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 08 जून और स्नातक स्तर और एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी।

पंतनगर निवासी धृति होरे स्नातकोत्तर परीक्षा में रही टाॅपर

परिणाम घोषित करते हुए परीक्षा नियंत्रक डाॅ. राजीव सिंह ने बताया कि स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में 9651 में से 7814, एमसीए प्रोग्राम के लिए 117 में से 96, मास्टर्स प्रोग्राम में 1228 में से 1008 और पीएचडी प्रोग्राम के लिए 625 में से 474 प्रवेशार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। काउंसलिग जुलाई माह में आयोजित की जायेगी।

https://regionalreporter.in/where-will-the-250-affected-families-go/

स्नातक स्तर

  • रूपक सिंह (हवलबाग,  अल्मोड़ा) – 506 अंक (प्रथम स्थान)
  • इशिता बोहरा (लोहाघाट, चंपावत) – 495 अंक (द्वितीय स्थान)
  • प्रतीक पाण्डेय (हल्द्वानी) – 495 अंक (तृतीय स्थान)

स्नातकोत्तर स्तर

  • धृति होरे (पंतनगर) – 470 अंक (प्रथम स्थान)
  • एैमी सजवाण (देहरादून) – 392 अंक (द्वितीय स्थान)
  • शिप्रवी पाठक (हल्द्वानी) – 380 अंक (तृतीय स्थान)

एमसीए

  • गौरव कुमार सिंह (जवाहर नगर, उधमसिंह नगर) – 375 अंक (प्रथम स्थान)
  • गौरव पाठक (लालकुआं) – 371 अंक (द्वितीय स्थान)
  • हिमानी पाण्डेय (काठगोदाम, नैनीताल) – 362 अंक (तृतीय स्थान)
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

वही दूसरी ओर जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के MSC हॉर्टिकल्चर 2023 की गोल्डमेडलिस्ट रही छात्रा पूजा पलारिया ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

पूजा पलारिया ने प्रवेश परीक्षा में फल विज्ञान विभाग में पहली रैंक अर्जित की है। पूजा ने 2023 में अपना एमएससी का शोध कार्य डॉ तेजपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में सम्पन किया एवं होर्टिकल्चर में यूनिवर्सिटी गोल्ड मैडलिस्ट रही है।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पूजा पलारिया ने पहली रैंक की हासिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: