लद्दाख में आर्मी टैंक अभ्यास के समय हुआ बड़ा हादसा

JCO समेत 5 जवान हुए शहीद
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में दुखद हादसा हुआ है. रक्षा अधिकारी के मुताबिक, देर रात करीब यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से जलस्तर बढ़ गया. जिसमें की सेना के 01 जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) और 04 जवान जवान हादसे का शिकार हो गए.

https://regionalreporter.in/no-office-of-food-safety-department-in-kotdwar/

विस्तार
शुक्रवार रात्रि में लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे. इस अभ्यास में LAC के पास से एक टी-72 टैंक द्वारा रात में नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था. यह रूटीन एक्सरसाइज थी. इस बीच अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और एक JCO समेत सेना के 5 जवानों की इस में बह गए. इन पांचों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

इस हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में न्योमा-चुशुल क्षेत्र से 148 किमी. दूर मंदिर मोड़ के पास रात करीब एक बजे एक अभ्यास के दौरान हुआ. नदी पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे.

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SuXimURswdUwF5at
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: