पौड़ी के 02 व कोटद्वार के 01 व्यापारियों के खाद्य सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
खाद्य सुरक्षा विभाग ने पौड़ी जनपद में होली के त्योहार के समय 122 खाद्य सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक, 03 किराना व्यापारियों के खाद्य सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। जिन्हें विभाग ने नोटिस जारी किया है। इसमें पौड़ी के दो व कोटद्वार का एक व्यापारी शामिल है।
जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने जिले के पौड़ी, कोटद्वार आदि जगहों से कुल 122 सैंपल जांच के लिए सेंट्रल लैब भिजवाए। लैब की रिपोर्ट आई तो उसमें मसालों के 03 सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने के कारण किराना व्यापारियों को नोटिस जारी करते हुए फिर से खाद्य सैंपल जांच के लिए भेजने को कहा गया है।
इस में चौकाने वाली बात सामने आई है कि कोटद्वार जैसे बड़े शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग का कार्यालय तक नहीं है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोटद्वार संदीप मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से कोटद्वार में कोई कार्यालय नहीं खोला गया है। पौड़ी कार्यालय से ही सभी कार्यवाही होती है। कोटद्वार क्षेत्र में कार्यवाही के बाद वह यहां से रवाना हो जाते हैं।